• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
सोनभद्र राबर्ट्सगंज पंजीकृत प्राइवेट हॉस्पिटलों की सीएमओ ने की बैठक नही पहुचे पंजीकृत हॉस्पिटल के डॉक्टर।

सोनभद्र राबर्ट्सगंज पंजीकृत प्राइवेट हॉस्पिटलों की सीएमओ ने की बैठक नही पहुचे पंजीकृत हॉस्पिटल के डॉक्टर।


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

  • तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय
    8382048247
    डा *. अश्वनी कुमार सीएमओ ने अपने बयान में कहा कि 97 हॉस्पिटल पंजीकृत है जिसमे कुछ* पंजीकृत हॉस्पिटलों को बुलाया गया है शनिवार को मुख्य *चिकित्साधिकारी डॉ०अश्वनी* कुमार ने निजी हॉस्पिटलों के साथ किए बैठक ,बैठक में पंजीकृत हॉस्पिटलों के डॉक्टर नही प्रस्तुत हुए सीएमओ के सामने सभी लोगो ने कहा कि हमे मालूम नही था जब हॉस्पिटल में डॉक्टर ही नही है तो कैसा मालूम कहा चले गए हॉस्पिटल के डॉक्टर ।
    सीएमओ ने कहा कि शासन का निर्देश है कि बिना एमबीबीएस के नही चलेगा निजी हॉस्पिटल इतना ही नही फायर,प्रदूषण आयुष्मान से जोड़ कर हॉस्पिटल संचालित कर पाएंगे निजी संचालक ऐसे दसा में होगी कार्यवाई। आखिर कार बहुत से हॉस्पिटलों ने कहा कि हमे तो कोई जानकारी ही नही है कि सीएमओ के साथ आज बैठक भी है ।लिहाजा इसपर किसकी जिमेदारी तय होगी ।लगातार हो रही हॉस्पिटलों में मौत को देखते हुए हॉस्पिटलों की बैठक अपने पूरे चिकित्सक के साथ बुलाया गया है जिसमे की आम जनता के साथ शोषण न हो सके ।मीटिंग में केवल एक हॉस्पिटल के डॉक्टर आये थे शेष किसी के पास डॉक्टर नही उपलब्ध थे जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इन लोगो के पास कोई डाक्टर नही है दूसरे डॉक्टर आकर ऑपरेशन करके चले जाते हैं या वही के बीएमएस कर देते हैं। सही से जांच हो जाय तो साफ जाहिर हो जाएगा कि कितना हॉस्पिटल में डॉक्टर है क्या सुविधाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .