• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
पति बना हत्यारा, प्रेमिका के साथ योजना बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

पति बना हत्यारा, प्रेमिका के साथ योजना बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

👉सहारनपुर समाचार

➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम कुछ ही घन्टो मे हत्या का खुलासा कर पति समेत उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार

*➡️थाना प्रभारी सरसावा धर्मेंद्र कुमार की बात करें चोरी व अपराध खोलने में है माहिर थाना जनकपुरी टीपी नगर चौकी प्रभारी रहते हुए भी किए थे कई खुलासे*

*सहारनपुर*/
पति ने अपनी प्रेमिका के साथ योजना बनाकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कुछ ही घन्टो मे हत्या का खुलासा कर हत्यरारोपी पति ओर उसकी प्रमिका को गिरफ्तार हत्याकांड का खुलासा कर दिया।थाना सरसावा पर 29 दिसम्बर 2023 को वादी भोपाल पुत्र दुलीचन्द निवासी ग्राम सरकडी शेख थाना देहात कोतवाली की लिखित तहरीर कि वादी की पुत्री श्रीमति आशु उम्र 32 वर्ष की मृतका के पति अमित कुमार पुत्र स्व,नरेश सिह निवासी शेखपुरा थाना सरसावा द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ प्लान बनाकर दोनो के अवैध रिश्तो मे बाधक बनने वाली खुद की पत्नि मृतका आशु उम्र 32 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे दाखिल की।तहरीर के आधार थाना सरसावा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष थाना सरसावा द्वारा ग्रहण करके अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी नकुड के परिवेक्षण में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार*
थाना सरसावा द्वारा मय हमराही फोर्स के 29.12.2023 को अभियुक्त अमित कुमार पुत्र स्व,नरेश सिह निवासी शेखपुरा थाना सरसावा को गदरहेडी के आगे शेखपुरा वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 30.12.23 को अभियुक्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त अमित ने बताया कि मेरे मेरी प्रमिका से तीन साल से अवैध सम्बन्ध थे और हम शादी करना चाहते थे परन्तु मेरी पत्नि आशू इसका विरोध करती थी इसलिये मैने तथा मेरी प्रमिका ने प्लान बनाया तथा दिनांक 27.12.23 को आशू की तबीयत खराब हुयी तो मैने गांव के डाक्टर को बुलाकर दिखाया तथा बीपी चौक कराया इसके उपरान्त मे डाक्टर से दवाई लेने गया तथा दवाई लाने पर जो दवाई डाक्टर ने दी थी वह दवाई बदलकर अपनी पत्नि आशू को प्रमिका के बतायेनुसार नींद की गोलिया दे दी तथा जब वह बेहोश हो गयी तो मैने जो मफलर अपने सर पर बांध रखा है उसी से अपनी पत्नि आशू को गला घोट कर मार दिया तथा घरवालो को बताया कि आशू की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी है बीपीलो हो गया है तो आशू को लेकर सहारनपुर अस्पताल गये थे।डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने बताया कि आशू की मृत्यू हो चुकी है। अभियुक्त अमित ने बताया कि मैने ओर मेरी प्रमिका ने आशू की हत्या करने का प्लान बनाया था तथा दिनांक 27.12.23 की शाम को समय करीब 08.30 बजे मैने प्लान के हिसाब से आशू की मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र, हैड कांस्टेबल अंकुर चौहान, हैड कांस्टेबल सचिन चौधरी, कांस्टेबल अनुज कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता, महिला कांस्टेबल निर्मला शामिल रही।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .