• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर जनपद भर में गौकशी करने वालों की जान आई आफत में

एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर जनपद भर में गौकशी करने वालों की जान आई आफत में


कमल कश्यप

सहारनपुर खबर,,,,

*➡️कल देर रात दो थानों की पुलिस भिडी बाईक सवार बदमाशों से,पुलिस की गोली लगने दो गौकश घायल/गिरफ्तार, बेइंतहा अवैध असलहा एवम दो बाईकें बरामद*

*➡️थाना चिलकाना के शाहजहांपुर रोड स्थित गांव दुमझेडा के पास चेकिंग कर रहे थाना चिलकाना प्रभारी विनय शर्मा व उनकी पुलिस टीम पर फायर झोंकने वाला बदमाश,जवाबी फायरिंग में घायल*

*➡️जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बाईक सवार नामी ग्रामी गौकश रिजवान उर्फ चना,अस्पताल में भर्ती*

*➡️अन्य बदमाश हुए फरार,अवैध असलहा व बाईक एवम गौकशी के उपकरण हुए बरामद,फरार बदमाशों की तलाश जारी*

*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय भी अपनी पुलिस टीम के साथ भिडे गौकशो से,पुलिस की गोली से एक गौकश‌ घायल/गिरफ्तार,जिला चिकित्सालय में हुआ भर्ती*

*➡️अवैध असलहा,बाईक मोके से हुई बरामद,पुलिस पार्टी पर फायर झोंकने वाले बदमाशों की तलाश मे पुलिस की काम्बिंग जारी*

*सहारनपुर*/
थाना चिलकाना प्रभारी विनय शर्मा एवम थाना फतेहपुर प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय अपनी अपनी पुलिस टीमो के साथ अपने अपने क्षेत्रो में भिडे बाईक सवार गौकशो से,पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले भागते बदमाशों पर, पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद दो‌ गौकश हुए घायल,अन्य फरार,अवैध असलहा,गौकशी के उपकरण एवम दो बाईकें भी हुई बरामद।घायल/गिरफ्तार दोनो गोकशों को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, फरार गौकशो की तलाश में जुटी पुलिस।पहली घटना रात्रि लगभग सवा एक बजे की,जब चिलकाना थाना प्रभारी विनय शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ शाहजहाँपुर रोड पर स्थित दुमझेड़ा मोड के पास चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक चेकिंग के दौरान ग्राम दुमझेड़ा की तरफ से एक मोटर साईकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे,को रुकने का इशारा किया गया,तो दोनो मोटर साइकिल सवारो ने पुलिस को देखकर वापस मोटर साईकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया,तो मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी,कि तभी मोटर साईकिल सवारो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश रिजवान उर्फ चना पुत्र कालू निवासी मज़हर हसन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया,जिसको घायल अवस्था में इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया व उसका 1अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।फरार गोकश की तलाश हेतु पुलिस की कॉम्बिंग जारी थी।घायल/गिरफ्तार अभियुक्त चना के कब्जे से 1 देशी तमंचा,2 जिन्दा/1 खोखा कारतूस,1स्पलेण्डर मोटर साईकिल काली तथा गोकशी करने के उपकरण हुए बरामद।जबकि दूसरी घटना में कल रात बडकला फ्लाईओवर से पहले रूड़की रोड पर चेकिंग के दौरान थाना फतेहपुर प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय व उनकी पुलिस टीम के साथ हुई गौतस्करों की मुठभेड़ में बाईक सवार एक बदमाश नदीम पुत्र फैय्याज उर्फ छोटा निवासी गंदेवडा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ,जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया,जबकि इसका एक साथी अंधेरे‌ का फायदा उठाकर फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग जारी है।घायल/गिरफ्तार गौकश के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,एक जिंदा व खोखा कारतूस,पल्सर बाइक बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .